जयपुर। सीतापुरा स्थित जयपुर इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में दो दिवसीय डांडिया महारास के पहले दिन रविवार को सांगानेर बंबाला पुलिया स्थित श्री कृष्णा पैराडाइज गार्डन में डांडिया महारास का आयोजन हुआ। इसके तहत डांडिया का उल्लास लोगों में देखते ही बना। डांडिया की मस्ती, उत्साह और उमंग के साथ ग्राउंड में लोग झूमते हुए दिखाई दिए। महिलाओं से लेकर युवतियां, कपल्स आदि गरबा के रंग में रंगे नजर आए। कोरोना के चलते दो साल बाद हुए आयोजन में लेटेस्ट गानों की धुनों पर जमकर डांडिया खेला गया।
स्कूल निदेशक अमित सैनी और पार्षद वार्ड 94 दीपिका सैनी ने बताया कि डांडिया महारास का शुभारंभ मां दुर्गा की आराधना के साथ हुआ। इसके बाद प्रतिभागी डांडिया की मस्ती में झूमते नजर आए। इस दौरान राधा बिना श्याम मने एकलड लागे, केसरिया रंग तने लाग्यो रे, ढोली थारो ढोल बाजे सहित गरबा के लेटेस्ट गीत एवं माताजी के मधुर भक्ति गीतों एवं गुजराती धुनों पर रात 10 बजे तक डांडिया की धूम मची रही। महोत्सव में डांडिया के लिए लाइव डीजे की परफोरमेन्स भी हुई। पाण्डाल में महिलाएं और पुरुष गुजराती और राजस्थानी पोशाकों में अलग-अलग बच्चों ने खाने की स्टालों पर उठाया आनंद समूहों में गरबा का रंग बिखेर रहे थे। डांडिया महोत्सव में अपने परिवारों के साथ पहुंचे बच्चों ने खाने-पीने की स्टालों पर फास्ट फूड सहित व्यंजनों का खूब आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने हाथों में खुबसूरत मेहंदी लगवाई। प्रतिभागियों को मिलेंगे उपहार कूपन डांडिया महारास में शामिल प्रतिभागियों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें विजेताओं को आकर्षक उपहार के कूपन दिए जाएंगे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समय शाम 6 से 10 बजे तक है। जिसमें केवल कपल और फैमिली को पास के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा हैै। सैनी ने बताया कि लाईव डीजे, उपहार कूपन सहित फास्ट फूड कोर्ट, महिलाओं के लिए मेहंदी और डांस ग्रपकी मनमोहक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए और भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनके विजेताओं को उपहार कूपन दिए जा रहे हैं।