सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक और कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने विधायक अशोक लाहोटी के उस वक्तव्य की कड़ी आलोचना की है जिसमें उन्होंने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर सांगानेर में कोविड केयर सेंटर बनाने में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि लाहोटी जी को पता होना चाहिए कि इसी कांग्रेस की अशोक गहलोत जी की संवेदनशील सरकार ने सबसे पहले जब कोरोना वायरस का ऐसा कहर शुरू नहीं हुआ था तभी राजस्थान का सबसे बड़ा कोवीड केयर सेंटर RUHS शुरू कर दिया था। भारद्वाज ने कहा कि विधायक लाहोटी कभी कभी ही कुंभकर्णी नींद से जागते हैं और उसके बाद बदहवास हो जाते हैं। वे खुद कभी विकास कार्यों में रुचि नहीं लेते और सिर्फ वक्तव्य जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं।
विधायक का पता नहीं कब क्या कहते हैं?.....
भारद्वाज ने कहा कि आज तो विधायक लाहोटी को सांगानेर में कोविड केयर सेंटर बनाने की जरूरत महसूस हो रही है, लेकिन वे उस दिन कहां थे जब राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा राजस्थाान यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइसेंस यानी RUHS को राज्य स्तरीय कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा था। उस दिन तो विधायक लाहोटी कह रहे थे कि राज्य की कांग्रेस सरकार और इसके नेता सांगानेर की जनता को कोविड की ओर धकेलना चाहते हैं। जबकि आज यही आर यू एच एस पूरे राजस्थान का भार संभाल रहा है और जयपुर तथा सांगानेर क्षेत्र के आमजन की हर जरूरत पूरी करने में सक्षम है।
लाहोटी हर अवसर पर नैतिकता को ताक में रखकर राजनीति करते हैं......
पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक लाहोटी हर अवसर पर नैतिकता को ताक में रखकर राजनीति करते हैं। भारद्वाज ने कहा कि उनके प्रयासों से जयपुर में सबसे ज्यादा टीके सांगानेर क्षेत्र में लग रहे हैं। सबसे ज्यादा डिस्पेंसरियों में इलाज सांगानेर में हो रहा है। भारद्वाज ने कहा कि यहां शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में हम खुद इतने सजग हैं कि सांगानेर को पिछड़ने नहीं देंगे। जबकि विधायक लाहोटी बैठे—बैठे वक्तव्य जारी करते हैं और यह इनका पुराना राग है। भारद्वाज ने विधायक लाहोटी को नसीहत दी कि वे द्वेष और अकर्मण्यता की राजनीति को छोड़ें और सकारात्मकता के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करें और आलोचना का राग छोड़ें।