राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गंगापुरसिटी जिले में 59 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी, वृत्ताधिकारी गंगापुरसिटी, बामनवास, टोडाभीम, थानाधिकारियों व पुलिसकर्मियों सहित 141 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 38 टीमों ने 149 स्थानो पर दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही मे स्थाई वारण्ट में वांछित 9, दर्ज प्रकरणों में वांछित 7, हार्डकोर 4 अपराधियो को गिरफतार किया गया। धारा 151 सीआरपीसी में 39 गैरसायल गिरफतार किये गये। गौरतलब है कि उक्त कार्यवाही के दौरान थाना बालघाट थाना टोडाभीम में वांछित फरार चल रहे इनामी अपराधी जयप्रकाश पुत्र गौरेराम निवासी देवलेन को गिरफतार किया गया है।