जयपुर : यहां रहेगी आज बिजली गुल, आमजन से जुड़ी खबर...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Saturday Mar 23, 2024
रामसिंहपुरा वाटिका पर आवश्यक मेन्टीनेन्स कार्य होने के कारण 33 के.वी. वाटिका/12 मील फीडर का शटडाउन रहेगा। जिसके कारण 33/11 के.वी. सब-स्टेशन वाटिका / गुलमोहर गार्डन / सहभागीता/12 मील से संचालित सभी 11 के.वी. फीडर हाउसिंगबोर्ड/बासडी/रामसिंहपुरा / वाटिका सिटी / मंगलम सिटी/देवजी का मंदिर/सीमल्या रोड/मोहनपुरा रोड/बदरी का बाग/मोहनपुरा ग्रामीण/भाटावाला/खेतापुरा/सुरजपुरा डेयरी /बीलवा/ चोखीढाणी / पशुआहार/ सरस्वती विहार/12 मील/श्रीराम की नांगल / जेडीए रमन/जेडीए बक्शावाला/शिकारपुरा / कृषिनगर/आशादीप / लक्ष्मीपुरा / पम्प हाउस / सहभागिता सोसायटी / गुलमोहर पर पडने वाले सभी उपभोक्ताओ की सप्लाई आज शनिवार को सवेरे 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बन्द रहेगी।