Accident: अलसुबह भयंकर हादसा, जगतपुरा के पास पलटी कार.....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Tuesday Apr 04, 2023
आज सुबह 3 बजे जगतपुरा रोड बालाजी टावर के पास तेज रफ्तार से दौड़ रही कार ने आगे चल रही कार के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी का बेलेंस बिगड़ने से गाड़ी पलट गई। नाइट गस्त कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी जमशेद ने बताया कि हम लोग अपनी ड्यूटी पर थे। बालाजी टावर के सामने रामचंद्रपुरा की ओर जा रही होंडा की कार को पीछे से तेजी से आ रही एक कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक आई। टक्कर के कारण पीछे मारी गाड़ी एनबेलेंस हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी पलट गई। आगे गाड़ी में बैठे एक युवक युवती को लोगों की मदद से निकाला गया और पीछे वाली गाड़ी में बैठे युवक को गंभीर चोटें आईं जिसको एम्बुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे वाली गाड़ी में कुछ बीयर की बोतलें भी मिली है।