DCP (ईस्ट) ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम जयपुर (पूर्व) की 2 थाना क्षेत्रों में अवैध हुक्काबार व अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही। थाना बजाज नगर स्कोर्पीयन ए पबसिटी रेस्टोरेन्ट व थाना सागांनेर में स्काईलेप रेस्टोरेन्ट के खिलाफ कार्यवाही। थाना बजाज नगर में 5 हुक्के मय चिलम पाईप के व 9 डिब्बे तम्बाकू फ्लेवर जप्त कर तीन व्यक्तियों के कोटप्पा अधिनियम के तहत चालान किये। रेस्टोरेन्ट संचालक गिर्राज हुआ मौके से फरार। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
थाना सांगानेर में 09 हुक्के मय चिलम पाईप के व 29 डिब्बे फ्लेवर जप्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार जो पुलिस कार्यवाही मे बाधा उत्पन्न कर रहे थे। रेस्टोरेन्ट के मालिक दिनेश, राजकुमार हुए मौके से फरार। जिनके के खिलाफ कोटप्पा अधिनियम में मुकदमा दर्ज।
|