जयपुर. उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र दिल्ली स्थित उनके सरकारी निवास पर डाक के जरिए भेजा गया है। इसमें कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए अगला नंबर किरोड़ी लाल मीणा के होने की धमकी दी गई है। मीणा ने इस पत्र की जानकारी मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र के जरिए दे दी है।
पत्र भेजने वाले ने अंत में अपना नाम कादिर अली राजस्थानी लिखा है। इस पत्र के साथ मीडिया में प्रकाशित उस खबर की कटिंग भी लगाई गई है जिसमें किरोड़ी लाल मीणा की ओर से मृतक कन्हैया लाल के परिवार को अपने 1 महीने का मूल वेतन देने की घोषणा की गई थी। फिलहाल किरोड़ी मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखकर उन्हें मिले धमकी भरे पत्र की जांच करवाने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
पत्र लिखने वाले ने मीडिया में प्रकाशित खबर कटिंग के नीचे लिखा कि "यह लिखा हुआ पढ़ कर ही मैंने लिखा है कि आगे दुनिया कुछ और ही पढ़ेगी। पत्र में लिखा जो हमारे पैगंबरों के खिलाफ गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैयालाल जैसा ही होगा और जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो उसको हम सबक सिखा देंगे। इसलिए अब किरोड़ीलाल मीणा तेरा नंबर है क्योंकि तू खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता और हिंदुओं का पैरोकार समझकर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहता है। कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद की है।