अब इंडिया से थाइलैंड जा सकेंगे बाय रोड....
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि महत्वाकांक्षी भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग पर लगभग 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भारत, थाईलैंड और म्यांमार लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग बनाने का काम जारी है।
आइए जानते है किस किस देश को जोड़ेगा यह राजमार्ग..
भारत, थाईलैंड और म्यांमार राजमार्ग देश को जमीन के जरिए दक्षिण-पूर्व एशिया से जोड़ेगा और तीनों देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देगा। यह राजमार्ग भारत के मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड में माई सोट से जोड़ेगा।
क्या रूट होगा इस राजमार्ग का...
यह त्रिदेशीय हाईवे कोलकाता से शुरू होकर उत्तर में सिलीगुड़ी जाएगा। यहां से कूचबिहार होते हुए श्रीरामपुर सीमा के रास्ते असम में प्रवेश करेगा। इसके बाद, दीमापुर से नगालैंड में प्रवेश करेगा और मणिपुर के इंफाल के पास मोरेह से म्यांमार में प्रवेश करेगा। अंत में म्यांमार के मांडले, नैप्यीडॉ, बागो, यंगून और म्यावाडी शहरों से होते हुए मॅई सॉट के माध्यम से थाईलैंड में प्रवेश करेगा।
सोनिया शर्मा कीदिशा सन्देश मीडिया के लिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट