जयपुर। विभिन्न प्रवासी भारतीय एवं राजस्थानी संगठनों के आमंत्रण पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां कल 18 मार्च को दुबई प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने दी। राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 18 मार्च को दुबई में राजस्थान बिजनेस एवं प्रोफेशनल ग्रुप के साथ संवाद करेंगे, इसके बाद इंडियन पार्लियामेंटरी फोरम के साथ चर्चा करेंगे, इंटरनेशनल सिंधी दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे, लेबर कैंप का निरीक्षण करेंगे, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक बैठक में सहभागी होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सतीश पूनियां कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, नई दिल्ली, तेलंगाना इत्यादि राज्यों में मिशन 2023 और 2024 को लेकर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलनों में शामिल हो चुके हैं।