नीलामी: हेरिटेज क्षेत्र में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की गुरुवार से होगी ई-नीलामी....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Wednesday Jan 19, 2022
जयपुर नगर निगम जयपुर हेरिटेज में स्थित आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की 20 जनवरी 22 दोपहर 12 बजे से 21 जनवरी 22 को शाम 5बजे तक ई-नीलामी की जाएगी। आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि आवासीय भूखंड c -4 जयसिंह हाईवे रोड बनीपार्क एवं जनता कॉलोनी एक भूखंड तथा साकेत कॉलोनी (खड्डा बस्ती) के 10 आवासीय भूखंडों की एवं जवाहर नगर सेक्टर 4 के आदर्श नगर जोन ऑफिस के पास वाले 1913 गज के अधिक का व्यवसायिक भूखंड की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले नगर निगम की वेबसाइट www.jaipurmcheritage.org एवं हेल्प डेस्क 9828573275 संपर्क कर सकते हैं।