Crime: एक बार दोबारा खून से लाल हुई लोहागढ़ की धरती...
पुलकित वर्मा (Reporter Bharatpur) ,राजस्थान
Publised Date :
Sunday Aug 27, 2023
भरतपुर में एक बार फिर से चली गोलियां....
कुलदीप जघीना के हत्याकांड को अभी एक ही महीना बीता है उसके बाद ये दूसरा मर्डर सामने आया है। इस बार हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों द्वारा पता चला जब अजय झामरी को अटल बंद थाना क्षेत्र में गलबलिया ट्रेडर्स के पास एक थड़ी पर फरार मुजरिम तेजवीर द्वारा मारी गई गोली। सोमवार को अजय झामरी की पुराने कैस के चलते कोर्ट में पेशी होनी थी उसी के चलते भरतपुर आया हुआ था। सोचने वाली बात ये है कि मर्डर स्पॉट से पुलिस थाना कुछ ही दूरी पर है और इसी जगह पर 2 साल पहले डॉक्टर दंपत्ति का मर्डर भी हुआ था। फिर भी पुलिस कोई सबक लेते बरतती सावधानी और लगता है पुलिस प्रशासन का भय पूरी तरह से बदमाशो के मन में से निकल चुका है। क्योंकि अब भरतपुर के लिए मर्डर तो आम बात होती जा रही है। पहले पांच छह महीने में एक केस सुनते थे अब हर दो तीन महीने में वारदात होती दिख रही है। सवाल ये है कि ऐसे में भरतपुर की जनता किससे अपनी सुरक्षा के लिए आस लगाए?