राजस्थान में ओमिक्रोन वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं। नए साल के पहले दिन राज्य में कुल 52 ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 38 केस जयपुर में मिले। प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में 2 केस सामने आए। वहीं अजमेर, सीकर एवं भीलवाड़ा में 1-1 नए रोगी मिले।
उक्त सभी व्यक्तियों की संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए ओमिक्रोन पाॅजिटिव केसेस को डेडिकेटेट ओमिक्रोन वार्ड में आईसोलेट किया जा रहा है।
उपरोक्त 52 व्यक्तियों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं, 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के कान्टेक्ट हैं, 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है। 2 पूर्व में पाये गये ओमिक्रोन के कान्टेक्ट हैं।
अब तक राजस्थान में वर्तमान में आज 121 व्यक्ति ओमिक्रोन पाॅजिटिव पाये गये है।
नेगेटिव बात यह है कि ओमिक्रोन वैरियंट डेल्टा से कई गुना घातक है।
परन्तु पोजिटिव नज़र से देखें तो राजस्थान में पूर्व में पाये गये 69 ओमिक्रोन व्यक्तियों में से 61 रिकवर हो चुके हैं।
दिशा सन्देश आपको सतर्क व समझ रखने की सलाह देता है। ताकि एक बार फिर हम इस अदृश्य शत्रु को परास्त कर सकें।