राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा गया। सुबह 11 बजे से 11 बजकर 02 मिनट तक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सामूहिक मौन में शिरकत की।