जयपुर में अब शराब उपभोक्ताओं से ज्यादा रेट नहीं वसूल सकेंगे। शराब दुकान संचालकों पर सख्ती करते हुए आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर तक पोस मशीन लगाने की अनिवार्यता कर दी है। बिना बिल दिए मदिरा उत्पादों की बिक्री नहीं कर सकेंगे। आबकारी विभाग में जयपुर शहर में पिछले सप्ताह नए जिला आबकारी अधिकारी मातादीन मीना ने पदभार संभाल लिया है। मीना ने जयपुर शहर के सभी सात सर्किल के निरीक्षकों को जल्द से जल्द शराब दुकानों पर पोस मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि जयपुर शहर में कुल 404 शराब दुकानें हैं। इनमें से करीब 370 दुकानें वर्तमान में संचालित हो रही हैं। इनमें से 235 दुकानों पर अब तक पोस मशीनें लगाई जा चुकी हैं। लेकिन इनमें से भी ज्यादातर दुकान संचालक शराब उत्पादों का बिल नहीं दे रहे हैं। इसे रोकने के लिए मातादीन मीना ने सख्ती करने के लिए कहा है। मीना ने बताया कि 1 जनवरी से शराब उपभोक्ताओं को प्रत्येक उत्पाद का बिल मिलेगा। आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना भी इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दे चुके हैं।