ज्ञानचन्द यादव DCP (ईस्ट) ने बताया कि उच्चाधिकारीयों के निर्देश पर जयपुर शहर में चलाये जा रहे अभियान "अपराधी क्लीन बोल्ड" के तहत अवैध कार्यो व सटटे के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सुमन चौधरी (ADCP ईस्ट) के मार्गदर्शन में विनोद कुमार शर्मा (ACP सांगानेर) व मदनलाल कडवासरा SHO सांगानेर मय स्पेशल टीम सांगानेर थाना की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा थाना सांगानेर ईलाके में अलग अलग तीन जगह दबिश दी। सटटे की पर्चीयो लिखकर खाईवाली करते दो अलग अलग कार्यवाही करते हुये पहली कार्यवाही में मुकेश कुमार धाकड़ (50) को गिरफ्तार किया गया। जिससे सटटे के हिसाब की पर्चीया बरामद हुई। दूसरी कार्यवाही करते हुये ईन्द्रजीत (32) को खाईवाली की सटटे की पर्ची लिखते हुये गिरफतार किया। जिससे सटटे का लाखो रूपये का हिसाब बरामद हुआ। उक्त लोग गली, गाजीयाबाद, मिलन, कल्याण सहित कई सटटे की साईटो पर लोगो के रूपये दांव पर लगाते हैं। जिनसे 1800 रूपये नकद बरामद हुये तथा इसी क्रम में मदारी कॉलोनी सांगानेर में दबिश दी। जुआ खेलते दो शख्स कमलेश बैरवा (33), भारत बैरवा (25) को ताश पत्तो पर रूपये दांव पर लगाते हुये गिरफ्तार किया। मौके से दाव पर लगाये हुये 5010 रूपये बरामद किये गये जिनसे पूछताछ जारी है।