रास्ते चलते व्यक्तियो की आँखों में मिर्ची पाऊडर डाल मारपीट कर लूट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार......
दिशा सन्देश न्यूज़
राह चलते राहगीरों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक मारपीट कर मोबाइल, रुपये, जेवर इत्यादि लूट कर बाईक से फरार हो जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर जिले की थाना निकुम्भ पुलिस ने रविवार को तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। जिनसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हीरा लाल घारू पुत्र रतन लाल (36) थाना सदर निम्बाहेड़ा, सोनू पुत्र बाबु लाल भील (19) थाना नीमच शहर, एमपी व नासीर उर्फ मुराद पुत्र अनार खां (30) थाना मण्डफिया जिला चितौडगढ के रहने वाले है। हीरा लाल के विरुद्ध सिरोही, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले में 11, सोनू भील के विरुद्ध 2 ओर नासीर उर्फ मुराद के विरुद्ध नीमच, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले में लूट व चोरी के 8 आपराधिक मामले दर्ज है।
एसपी भार्गव ने बताया कि आंखों में मिर्ची पाऊडर डाल मारपीट कर लूट की संगीन घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुऐ गैंग को चिन्हित कर वारदातों में लिप्त अपराधियों को पकडने के लिए अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन एवं सीओ बडीसादडी आशीष कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाधिकारी निकुम्भ विनोद मेनारिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम ने साईबर सेल से सहयोग प्राप्त कर मुखबिरों से सूचना संकलित कर रविवार को गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने लूट की 7 घटनाओं को स्वीकार किया है। जिनसे अब लूटे गये माल की बरामदगी एवं इनके अन्य सहयोगियों के बारे में अग्रिम अनुसन्धान जारी है।