जयपुर: श्री नील योग क्लास सेक्टर 7 का प्रथम वार्षिकोत्सव संपन्न...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Monday Jul 29, 2024
28 जुलाई 2024 को प्रताप नगर सांगानेर सेक्टर 7 स्थित केशव पार्क में श्री नील योग क्लास का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रेखा भटनागर ने बताया कि यह योग क्लास पिछले 1 वर्ष से बबली शर्मा और रमेश शर्मा के सहयोग से अनवरत चल रही है आज इसका प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पार्षद मोतीलाल मीणा द्वारा की गई। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में योग शिक्षक राजेश चतुर्वेदी को आमंत्रित किया गया।