(नोएडा) स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं रिसर्च के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने 19 जुलाई 2024 को एक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम पंचायत में एमबीबीएस 2021 और 2022 बैच के छात्रों ने इस अभियान में भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। अभियान का नृत्य विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया जिनमें मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. प्रोफेसर निरुपमा गुप्ता, असिस्टेंट डीन डॉ. पूजा रस्तोगी, शारदा हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ राम मूर्ति शर्मा और कम्युनिटी मेडिसिन की प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. हर्ष महाजन प्रोफेसर एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ.अमित सिंह पवैया शामिल थे।
डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने अभियान की शुरुआत अपने प्रेरणादायक भाषण से की। उन्होंने बताया की पेड़ न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन को रोकने, मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने और जैव विविधता बढ़ाने में भी मदद करते हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर और फैकल्टी सदस्य जिनमें डॉ. नेहा त्यागी ,डॉ. अंशु सिंह, डॉ. अंब्रेन चौहान, डॉ. मोराज गौहर, डॉ. कबिता बरुआ, डॉ. अंजली सेन व डॉ. आकांक्षा कालरा भी शामिल थे। सभी ने मिलकर फलदार, छायादार, और औषधीय पौधे लगाए वक्त साथ ही, पौधों की देखभाल और संरक्षण के उपायों के बारे में भी जानकारी दी।