बरकत नगर स्थित सेंट जोसेफ अकादमी के कक्षा 8 के छात्र कान्हा गुजर ने दौसा में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित जिला स्तर बैडमिंटन प्रियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 13 वर्ग मे गोल्ड एवं अंडर 15 वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त विद्यालय को गोर्वांगीत किया। विद्यालय प्रधाना अध्यापक मधुलता चौधरी ने बच्चे को जीत की शुभकामनए दी।